31 July 2025

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आज से लगेगा टैक्स, जानिए बाइक से लेकर ट्रक तक का टोल रेट

 TV9 UP

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब फ्री में सफर नहीं किया जा सकेगा. बल्कि, यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को टोल टैक्स देना होगा. 

गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के भगवानपुर टोल प्लाजा पर आज रात 12 बजे से टोल टैक्स के नियम लागू हो जाएंगे. 

रात 12 बजे से लागू होंगे नियम

इस 91.35 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पिछले महीने 20 जून 25 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था.

 सीएम ने किया था उद्घाटन

यूपीडा के मुताबिक, ये एक्सप्रेस वे 7283 करोड़ रुपए की लागत से बना है और सबसे नया है. यहां बाइक/ऑटो से जाने वाले यात्रियों को सिंगल यात्रा के लिए 140 रुपये और रिटर्न यात्रा के लिए 230 रूपये देने होंगे.

बाइक-ऑटो के लिए कितना?

वहीं इसी एक्सप्रेसवे से जाने वाली कार/जीप/वैन से जाने वाले यात्रियों को सिंगल सफर करने के लिए 285 रुपये और रिटर्न यात्रा के लिए कुल 455 रुपये देने होंगे.

कार के लिए कितना टैक्स?

वहीं इस रास्ते से जाने वाली मिनी बस की सिंगल यात्रा के लिए 440 रुपये और रिटर्न यात्रा के लिए 705 रुपये देने होंगे. इस एक्सप्रेसवे से अगर कोई बस या ट्रक गुजरती है तो इसके लिए टोल टैक्स के रूप में सिंगल यात्रा के लिए 840 रुपये देने होंगे. 

मिनी बस के लिए कितना टोल टैक्स?

 हाई बीपी को तुरंत कम करने के लिए क्या करें?