10 July 2025
TV9 HINDI
रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी, हरदोई
हरदोई के बिलग्राम चुंगी के रहने वाले युवा ब्लॉगर आकाश ने अपने सीमित संसाधनों के चलते सोशल मीडिया की दुनिया में मंगेश और डोंगेश नाम के दो चरित्रों को गढ़कर सोशल मीडिया की दुनिया में लाखों की रीच बना ली है.
बनारस समेत अलग-अलग देश के कई भागों में घूम कर ब्लागिंग कर रहे हैं आकाश ने बताया कि वह जानवरों से काफी लगाव रखते हैं कुत्ता और बंदर उनके फेवरेट हैं इसीलिए उन्होंने उन्हें AI से जनरेट किया है.
वह पहले बेंगलुरु में एक स्टार्टअप पर काम कर रहे थे इस दौरान AI एनीमेशन तकनीक सीखी थी जिसके माध्यम से वर्चुअल मंकी तैयार किया था.
इंटरनेट कंप्यूटर की मदद से वह अपने आईडिया को साकार रूप दे रहे हैं जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. इसमें बंदर और कुत्ता ब्लॉगिंग करता है.
आकाश बताते हैं कि थोड़े समय पहले व काफी गंभीर दौर से गुजर रहे थे वह भोलेनाथ और बजरंगबली के पुजारी हैं उन्होंने उन्हें मदद की है.
एक साधारण से कमरे में कंप्यूटर के बगल में मंदिर भी स्थापित किया है जिसे वह बैठकर यह सब करनामें करते रहते हैं उनकी मां इस पूरे काम में उनका उत्साह वर्धन करती रहती हैं.