सहारनपुर: घर के बुजुर्ग की तरह संजोया गया 300 साल पुराना पेड़, कंपनी बाग का है ये हरा खजाना

14 June, 2025

विकास कपिल (सहारनपुर)

सहारनपुर जिले में आज भी एक ऐसा बाग है जिसका उद्यान विभाग बुजुर्ग की तरह देखभाल कर रखा गया है. 

बुजुर्ग की तरह देखभाल

साइकस का पेड़  सहारनपुर का यह उद्यान विभाग कभी कंपनी गार्डन के नाम से जाना जाता था, लेकिन कुछ साल पहले ही इसका नाम बदलकर अब सुभाष चंद्र  उद्यान कंपनी बाग किया गया है. 

क्या नाम है इसका?

कंपनी बाग की स्थापना 1750 में इंतिजामुद्दौला ने की गुलाम कादिर ने 1776 में उद्यान का जीर्णोद्धार कराया. 

गुलाम कादिर ने कराया था जीर्णोद्धार

इस कंपनी बाग में मुगलों के वंशजों ने साइकस का पेड़ लगाया है, समय के साथ उसकी उम्र अब 300 साल से ज्यादा हो चुकी है.

कितने साल का है पेड़?

पेड़ बुजुर्ग है इस पेड़ ने आजादी की लड़ाई भी देखी है जिसकी देखभाल कंपनी बाग के कर्मचारी एक बुजुर्ग की तरह ही करते हैं. यह पेड़ या तो जापान के ओकायामा यूनिवर्सिटी में लगा है.

जापान में लगा है पेड़

लगातार बढ़ रहे इस साइकस के पेड़ को संभालने के लिए बुजुर्ग की लाठी की तरह ही 8 पिलर बनाए गए हैं जिनके माध्यम से इस पेड़ को सहारा मिलता है.

लाठी के बनाए गए हैं पिलर

कंपनी बाग में पुष्प प्रजनक डॉ पूनम सिंह यादव ने बताया यह साइकस का पेड़ बहुत ही पुराना है. साइकस में आमतौर पर शाखाएं नहीं होती हैं शाखाओं सहित साइकस का पेड़ इसी केंद्र पर स्थापित है और इस पेड़ को देखने के लिए बहुत लोग आते हैं.  

दूर-दूर से आते हैं लोग