3 Sep  2025

ग्लोइंग स्किन के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

  Photo- Freepik

चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए लोग बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और पैसे भी खर्च करते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमारे घरों में भी ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिनके इस्तेमाल से स्किन का ख्याल रखा जा सकता है.

स्किन के लिए होम रेमेडीज

मैक्स हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट दीपाली भारद्वाज का कहना है कि मार्केट केमिकल वाली बोटल्स के बजाय अगर अच्छा खानपान और घरेलू नुस्खे पर निर्भर रहा जाए तो स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखा जा सकता है.

क्या कहती हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर दीपाली के मुताबिक, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण होता है जो स्किन को सन प्रोटेक्शन करता है और ये घरों में आसानी से मिल जाता है. मार्केट से लाने की बजाय नेचुरल एलोवेरा का इस्तेमाल करें.

एलोवेरा है फायदेमंद

एक्सपर्ट के मुताबिक, हल्दी और चंदन का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है, ये स्किन को तरोताजा रखने में मदद करता है.

हल्दी और चंदन का इस्तेमाल

दही का भी इस्तेमाल स्किन की हेल्थ का ध्यान रखने में किया जा सकता है. इसमें प्रोबायोटिक्स होता है, जो स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी रखता है. दही का खाने में इस्तेमाल और और चेहरो पर लगाया जाना दोनों ही अच्छ होता है.

दही से सुंदर त्वचा

अगर आपको फेस पर पिंपल की समस्या है तो नींबू को खाने में इस्तेमाल करें, क्योंकि लीवर दुरुस्त रहने का बहुत हद तक असर आपके चेहरे पर दिखता है.

नींबू भी फायदेमंद

ब्राह्मण जन्म से होते हैं या कर्म से?