30 July 2025
TV9 UP
रिपोर्ट- अंजुमान तिवारी/औरैया
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा इलाके से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. ये चोरी एक शराब के ठेके से हुई, जहां चोरों ने नकदी के अलावा शराब की पेटियां भी चुरा ली.
घसारा गांव के एक देशी शराब ठेके से चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
अज्ञात चोर दुकान की दीवार तोड़कर ठेके के अंदर घुसे और वहां से करीब तीन लाख 7 हजार 653 रूपए की नकदी चुरा ली.
चोर अपने साथ देशी शराब की तीन पेटी भी लेकर गए. चोरी की गई शराब ब्रांड ‘दीवाना’ है.
ठेके पर ड्यूटी पर तैनात सेल्समैन हरिश्चंद्र और सौरभ थे. चोरी की यह घटना उस समय हुई, जब सेल्समैन ठेके से बाहर थे.
चोरों ने दुकान के भीतर रखी सात दिन की बेची गई शराब की रकम चुरा ली और वहां रखे गुल्लक के पैसे भी अपने साथ लेकर चले गए. मालिक पंकज कुमार ने अछल्दा थाना में इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.