17 July 2025

रोज 30 KM पैदल चलते हैं, 10 लाख की हाइड्रोलिक कांवड़ के साथ शिवभक्तों की ये खास यात्रा

 TV9 HINDI

रिपोर्ट-रविन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर

सावन के महीने में कावड़ मेले की धूम है. अब उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला भी महादेव के रंग में पूरी तरह रंग गया है.

कावड़ मेले की धूम

देर रात भी यहां एक ऐसी अनोखी कावड़ पहुंची थी जो हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार की गई थी. इसमें शिव शंकर भगवान अपने रूद्र रूप में खड़े दिखाई दे रहे थे.

रूद्र रूप में महादेव

उनके मस्तिष्क से एक तरफ आग निकल रही थी, वहीं हाथ का डमरू भी खुद-ब-खुद बजने लगा. यह कावड़ 10 लाख रुपये की कीमत से तैयार की गई है.

कितनी है कीमत?

इस टोली के सदस्य धनंजय सिंह नाम के शिव भक्त ने बताया कि हम हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे हैं.

हरिद्वार से जल लेकर जा रहे हैं

उत्तम नगर महारानी एनक्लेव इस कावड़ की खासियत यह है कि हाइड्रोलिक कावड़ है यह बाबा उठते भी हैं बैठते भी हैं डमरू भी बजता है.

हाइड्रोलिक कावड़ है

शिवभक्त ने बताया कि पूरी कावड़ में हमारी 22 लोगों की टीम है. दिल्ली उत्तम नगर महारानी एनक्लेव हां यह दूसरी हमारी विशाल कावड़ यात्रा है.

22 लोगों की टीम

 पहले पिछले साल भी कांवड़ लेकर आए थे महादेव की कृपा है. हम रोजाना 30 किलोमीटर के आसपास चल लेते हैं.

30 किलोमीटर चलते हैं पैदल

 हाई बीपी को तुरंत कम करने के लिए क्या करें?