23 Nov, 2025

भव्यता ऐसी कि नजर न हटे! देखें राममंदिर की तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर का काम अब पूरी तरह पूरा हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.

मंदिर निर्माण पूरा

राम मंदिर के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 25 नवंबर को एक बार फिर भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, जिसके लिए विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

भक्तों की बढ़ोतरी

राम मंदिर के शिखर पर विशाल ध्वज लगाया जाएगा. इसे पहले 42 फीट के फ्लैगपोल पर स्थापित किया जाएगा. ये ध्वज ऊंचाई पर लहराता रहेगा और करोड़ों भक्तों की आस्था का प्रतीक बनेगा.

विशाल ध्वज स्थापना

25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ी से जारी हैं. इस बीच राम मंदिर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं.

तैयारियां जोरों पर

रामायण से जुड़े कई प्रतीक मंदिर परिसर में बनाए गए हैं. इन्हीं में से एक गिलहरी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. राम सेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान को सम्मान देने के लिए ये मूर्ति बनाई गई है.

गिलहरी की मूर्ति

मंदिर परिसर में जटायु की लगभग 8 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. इसे कई महीनों की मेहनत से तैयार किया गया है, और इसकी नक्काशी इसे बेहद खास बनाती है.

जटायु की प्रतिमा

UP के खूंखार माफियाओं पर बनी खतरनाक फिल्में और वेब सीरीज