2 Sep 2025
Freepik Photo
आप अगर उत्तर प्रदेश में किफायती दरों पर घर लेना चाहते हैं तो आप यूपी विकास हाउसिंग स्कीम के जरिए अपने सपनों का घर सस्ते दरों पर ले सकते हैं.सरकार की तरफ से इस योजना में स्कूल, अस्पताल जैसी जरूरी चीजों पर भी काम किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश आवास बोर्ड की तरफ से ये योजनाएं लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज सहित अलग-अलग जिलों में चलाई जाती हैं. हाल ही में इसे 338 और 161 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड टाउनशिप के तहत यहां के शहरीय क्षेत्रों में विकसित किए जाने की तैयारी है.
लखनऊ की नई जेल रोड योजना, अवध विहार और वृंदावन, वाराणसी के गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के करीब 150 एकड़, प्रयागराज के फाफामऊ में 1,000 एकड़,कानपुर में 500 एकड़ में इस योजना को विस्तारित किया जा रहा है.
इसमें अप्लाई करने के लिए, यहा जरूरी है कि आप यूपी के निवासी हों. इसके अलावा आप EWS कैटेगरी में शामिल हों. साथ ही आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
आपके पास अगर पक्का मकान है तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं. साथ ही एक परिवार से सिर्फ एक शख्स इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है. इसमें आवेदन के लिए उम्र 21-55 साल के बीच होनी चाहिए.
आप यूपी आवास विकास या UP हाउसिंग और डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से जारी की गई योजनाओं की जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://upavp.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं.