12 Aug 2025
TV9 UP
उत्तर प्रदेश कई हिस्सों में बीते 2 दिनों में बारिश के बाद हुई तेज धूप ने उमस और गर्मी बढ़ा दी थी. ऐसे में कमजोर पड़ रहे दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है.
नोएडा, लखनऊ, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज सहित कई जिलों में मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज नोएडा में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गई.
आज सुबह की बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड धीमी रही, लोग किसी तहर बारिश से बचते हुए अपने-अपने ऑफिस और स्कूल पहुंचे.
वहीं राज्य में गंगा, यमुना, सरयू, घाघरा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है ऐसे में मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, चित्रकूट सहित कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं.
बारिश के बाद मौसम विभाग की तरफ से नोएडा का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां पर आज पूरे दिन हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की तरफ से आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 13 अगस्त को तेज बारिश के लिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है.