11 July 2025
TV9 HINDI
रिपोर्ट-अमित सिंह, वाराणसी
वाराणसी, शिव की नगरी में सावन के पहले दिन शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा की गई. काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के साथ आज से सावन का पहला दिन शुरू हुआ.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
इस साल सावन का पहला दिन सोमवार न हो कर शुक्रवार है. आज भगवान विश्वनाथ, भगवान दंडपाणि एवं उनके बीच स्थित भगवान बैकुण्ठेश्वर के तीन शिखरों के सामने फूलों की बौछार करके भक्तों का स्वागत किया गया.
यह पुष्प पत्रदल दिन भर श्रद्धालुजन को मां अन्नपूर्णा के अक्षत प्रसाद के साथ श्रावण प्रथम दिवस के स्वागत भेंट स्वरुप प्रदान किये जायेंगे.
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी निर्देश में सुरक्षाकर्मियों को से ये कहा गया है कि श्रद्धालुओं के साथ उचित आदर से पेश आएं. कोई भी सुरक्षाकर्मी किसी भी श्रद्धालु को टच नहीं करेगा. साथ ही उन्हें सर और मैडम कह कर ही बुलाए जाने को कहा गया है.
मुंबई से आए एक्सपर्ट ने सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ कैसा व्यवहार करना है इसकी ट्रेनिंग दी. सेलिब्रिटी के साथ सुरक्षाकर्मियों को फोटो क्लिक कराने पर भी रोक लगाई गई है.
ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी मोबाइल रखने की छूट नहीं होगी. मंदिर प्रशासन ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि सावन में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक है.