12 Aug 2025
TV9 UP
Social media
उत्तर प्रदेश में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ ट्रेवेलिंग प्लेसेज, जहां आपको जरूर विजिट करना चाहिए. सबसे पहले तो आपको काशी यानी वाराणसी जाना चाहिए.
जनमाष्टमी आ रही है ऐसे में अगर यूपी के कल्चर और सुंदरता को देखना है तो इस समय आप मथुरा जा सकते हैं. यहां पर आपको कृष्ण जन्मभूमि, बाके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल सहित कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
आगरा एक बेहतर घूमने वाली जगह है जहां आप ताजमहल के अलावा आगरा का किला, अकबर का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा, फतेहपुर सीकरी, जामा मस्जिद, मनकामेश्वर मंदिर जैसी जगहों पर जाकर भारत के ऐतिहासिक पहलुओं का आनंद ले सकते हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कई जगहों जैसे इमामबाड़ा, लुलु मॉल, रूमी दरवाजा, हजरतगंज, अम्बेडकर मेमोरियल पार्क, ब्रिटिश रेजीडेंसी, सिकंदर बाग, हाथी पार्क, हनुमान सेतु मंदिर जैसी जगहों पर विजिट कर सकते हैं.
अगर अयोध्या नहीं गए हैं तो ये छुट्टियों में घूमने के लिए अच्छी जगह है, जहां राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, मोती महल, सरयू घाट, राम घाट में घूमने जा सकते हैं.
प्रयागराज भी घूमने के लिए एक बेहतर जगह है, जहां संगम, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, बड़े हनुमान जी मंदिर, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, फन गांव वाटरपार्क, जवाहर तारामंडल, सरस्वती घाट पर अपनी छुट्टियों का लुत्फ ले सकते हैं.