18 Aug 2025
TV9 UP
FreePik
आज यानी 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. बारिश का सीजन है तो मच्छरों का आतंक भी घरों, पार्क, दुकानों सहित कई जगहों पर शुरू हो गया है. ऐसे में आज जानेंगे मच्छरों को भगाने वाले कुछ आसान तरीकों के बारे में.
मच्छरों के काटने की वजह से कई गंभीर बीमारियां डेंगू, मलेरिया आदि के होने का खतरा होता है. ऐसे में घरों से मच्छरों से बचने के मच्छरदानी का इस्तेमाल बेहतर माना जाता है.
घर में गुडनाइट, ब्लैक हिट के इस्तेमाल के अलावा अगर सेहत के अनुरूप चीजें इस्तेमाल नीम की पत्ती और लौंग के धुएं की मदद ले सकते हैं और मच्छरों को घर से आसानी से दूर भगा सकते हैं.
मार्केट में लहसुन का स्प्रे आता है, जिसकी मदद से भी घर से मच्छरों को भगाया जा सकता है. इसके अलावा घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें क्योंकि गंदगी वाली जगहों पर ही मच्छर ज्यादा पनपते हैं.
कपूर को जलाना भी मच्छरों को भगाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल भी असरदार देखा जाता है.
घर के दरवाजों को आमतौर पर बंद रखें और इस समय शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़ों का ही इस्तेमाल करें.