22 July 2025

बिग बॉस फेम शिवानी का मेहमान बना फिटनेस कोच मारवीन, स्वागत में पूरा गांव

इनपुट: अंजुमन तिवारी, औरैया

बिगबॉस फेम शिवानी कुमारी के घर उनका दोस्त और मशहूर फिटनेस कोच मारवीन एच्ची पहुंचा है. जहां गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया. 

बिगबॉस फेम शिवानी

शिवानी कुमारी औरैया के अरियारी गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने भारत भ्रमण पर आए मारवीन को अपने घर आमंत्रित किया था.

औरैया की हैं शिवानी

शिवानी और मारवीन की मुलाकात बिगबॉस के दौरान ही हुई थी. मारवीन अमेरिका में मशहूर फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. 

बिगबॉस में हुई थी मुलाकात

मारवीन के गांव पहुंचने पर गांववालों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया. इस दौरान फूल-माला और पारंपरिक तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. 

गांव में स्वागत

मारवीन को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में होड़ लग गई. लोग उसके साथ फोटो खिंचाने की कोशिश में लगे रहे. 

देखने के लिए उमड़े लोग

मारविन एच्ची ने अपने साथियों के साथ बैलगाड़ी की सवारी की और ग्रामीण परिवेश को करीब से समझने की कोशिश की. 

बैलगाड़ी की सवारी

नोएडा व दिल्ली मेट्रो के लिए सिंगल कार्ड! जल्द आएगा 'वन ऐप वन कार्ड'