एक ही कार्ड से कर सकेंगे नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर, जल्द आएगा ‘वन ऐप वन कार्ड’; ये होगी सुविधा
नोएडा और दिल्ली मेट्रो में यात्रा को आसान बनाने के लिए जल्द ही 'वन ऐप वन कार्ड' सिस्टम शुरू किया जाएगा. इससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप या कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. इस सुविधा के शुरू होने से एक ही ऐप या कार्ड से दोनों मेट्रो में QR टिकट जनरेट किया जा सकेगा. यह सिस्टम एनसीआर की मेट्रो यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा.

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अलग अलग ऐप या कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि सिंगल ऐप या कार्ड से पूरे एनसीआर की मेट्रो में सफर किया जा सकेगा. इसके लिए जल्द ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) वन ऐप वन कार्ड जारी करने वाली है. इस ऐप के जरिये लोग आसानी से दोनों मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट जेनरेट कर सकेंगे. नोएडा मेट्रो के लिए तो टिकट सामान्य तरीके से ही जेनरेट हो जाएगा, लेकिन दिल्ली मेट्रो का टिकट जेनरेट करने के लिए नोएडा मेट्रो की जगह दिल्ली मेट्रो का विकल्प चुनना होगा.
अभी नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप या कार्ड दिल्ली मेट्रो में मान्य नहीं होता. इसी प्रकार दिल्ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 ऐप या कार्ड नोएडा मेट्रो में स्वीकार नहीं होते. इससे यात्रियों को दो-दो ऐप या दो-दो कार्ड रखने होते थे. इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. अब नोएडा मेट्रो ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वन ऐप वन कार्ड की दिशा में काम तेज कर दिया है. एनएमआरसी ने अपने ऐप पर एक्वा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के टिकट का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. परीक्षण सफल होने पर इसे लागू करने की तारीख घोषित कर दी जाएगी.
बैंक आधारित लूप से फेयर कलेक्शन
सिंगल कार्ड या ऐप से दोनों मेट्रो में सफर की सुविधा का मामला मंत्रालय स्तर पर विचाराधीन था. इस मुद्दे पर कई बैठकें भी हुई. इसमें बैंक आधारित लूप से ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) चालू करने पर सहमति बनी है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो के कार्ड से गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो में सफर पहले से हो रहा है. इसी प्रकार आरआरटीएस के एयरटेल वॉलेट वाले कार्ड से दिल्ली मेट्रो में सफर मान्य है. लेकिन दिल्ली मेट्रो से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद एक्वा लाइन पर जाने के लिए यात्रियों को नया कार्ड या टिकट लेना पड़ता है.
ई-वॉलेट से नोएडा मेट्रो में सफर
एनएमआरसी नोएडा मेट्रो में भी ई-वॉलेट से सफर कराने की तैयारी में है. इसके लिए एनएमआरसी ने विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं. इसके लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया. इस अवधि तक आने वाले आवेदनों पर विचार करने के बाद फाइनल डिसीजन लिया जाएगा. एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद के मुताबिक अभी नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सिंगल एप से क्यूआर टिकट की योजना पर काम चल रहा है. पूरी कोशिश है कि इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए.



