11 AUG 2025

दो मंदिर तोड़ी, ध्वस्त किया धर्मशाला; 13 साल बाद बुलंदशहर में भयावह हुई गंगा

रिपोर्ट: सुमित शर्मा, बुलंदशहर

गंगा में आई बाढ़ का पानी अब बुलंदशहर के गांवों में पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि 13 साल पहले भी यहां ऐसी ही बाढ़ आई थी.

गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी

स्याना क्षेत्र में गंगा ने किनारे पर बने दो अस्थाई मंदिर और धर्मशालाओं को अपने आगोश में ले लिया है. खेत खलिहानों को डूबोने के बाद अब बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है. 

दो मंदिर और धर्मशाला तोड़ी

गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. गंगा के घाटों से एक किमी पहले ही लोगों को रोका जा रहा है. 

सुरक्षा में लगी पुलिस

बुलंदशहर के आहार,अनूपशहर और नरोरा में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर है. स्याना तहसील क्षेत्र के खादर में गंगा तबाही मचा रही है. 

खतरे के निशान से ऊपर गंगा

गंगा ने किनारे पर खड़े कई पेड़ों को भी आगोश में ले लिया है. वहीं गांवों में पानी भरने की वजह से कई घर मकान भी जमींदोज होने की कगार पर पहुंच गए हैं.

कटाव में डूबे कई पेड़

बुलंदशहर के रामघाट इलाके में जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी अब कस्बे के बाजारों में भी भरने लगा है. इसकी वजह से चार दिन से बाजार बंद हैं. 

कस्बे में बाढ़ का पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि 2013 में भी गंगा में बाढ़ आई थी. उस समय भी गंगा का पानी कस्बे तक पहुंच गया था. 

2013 में भी आई बाढ़

‘मत करिए सुसाइड…’ बृजवासी की धमकी पर भावुक हुईं हेमा मालिनी