‘मत करिए सुसाइड, मैं रखूंगी आपकी बात…’ बृजवासी की धमकी पर भावुक हुईं हेमा मालिनी, किया ये अपील

मथुरा में जाम की समस्या और आए दिन हो रहे हादसों को लेकर एक बृजवासी के आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इस धमकी को सुनने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने भावुक अपील की है. उन्होंने बृजवासी से आत्महत्या न करने का आग्रह करते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से समस्या का समाधान कराने का वादा किया है. कहा कि जीवन की जंग जिंदा रहकर लड़ी जाती है.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में आए दिन लगने वाले जाम और एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग को लेकर एक बृजवासी द्वारा आत्मदाह की धमकी को सांसद और सिने तारिका हेमा मालिनी ने गंभीरता से लिया है. हेमा मालिनी ने बृजवासी को समझाते हुए कहा कि उन्हें सुसाइड करने की जरूरत नहीं है. वह खुद उनकी मांग को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के सामने रखेंगी और समस्या का समाधान कराने की कोशिश करेंगी. उन्होंने बृजवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों को पूरा कराने की जिम्मेदारी उनकी है.

बता दें कि शहर के जाम से त्रस्त एक बृजवासी चंद्रप्रकाश ने पिछले दिनों धमकी दी थी कि वह स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह कर लेगा. इस बृजवासी के दृढ संकल्प को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पौराणिक स्थल जयकुंड के सामने पोला वाली बगीची में महापंचायत बुलाया. पंचायत में विमर्श के बाद लोग सांसद हेमा मालिनी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और इस बृजवासी की प्रतिज्ञा की जानकारी दी. यह प्रतिज्ञा सुनकर हेमा मालिनी भावुक उठीं. उन्होंने कहा कि किसी भी जायज समस्या के लिए किसी को सुसाइड करने की जरूरत नहीं है.

सांसद ने दिया भरोसा, की अपील

हेमा मालिनी ने भरोसा दिया कि वह खुद इस बृजवासी की मांग को लेकर सड़क परिवहन मंत्री के पास जाएंगी और पुरजोर वकालत करेंगी कि यह मांग जल्द से जल्द पूरी हो जाए. इसी के साथ उन्होंने बृजवासियों को जीवन का मंत्र दिया. कहा कि कोई भी जंग जिंदा रहकर जीती जाती है, जान देकर नहीं. इसलिए किसी को जान देने की जरूरत नहीं है. इस मौके पर बृजवासियों ने सांसद के सामने तर्क रखा कि जब शहर में रिंग रोड और बाईपास बनाए जा सकते हैं तो जैंत में एलिवेटेड ब्रिज क्यों नहीं बनाए जा सकते.

बृजवासियों ने सांसद को बताया पंचायत का फैसला

सांसद हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे बृजवासियों ने बताया कि इस समय जैंत में शायद ही कोई ऐसा दिन होता है, जब किसी की एक्सिडेंट में मौत नहीं होती. इस समस्या का समाधान एलिवेटेड रोड बनाकर किया जा सकता है. बृजवासियों ने सांसद हेमा मालिनी को पंचायत का फैसला बताते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या को कई बार अथॉरिटी के सामने भी उठाया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की कानों में जूं नहीं रेंग रही. थकहार कर उन लोगों ने सांसद के सामने यह मुद्दा उठाने का फैसला किया है.