02 Dec, 2025

बरेली की वो चाट, प्रियंका चोपड़ा को भी पसंद है इसका स्वाद

इनपुट: मनवीर सिंह, बरेली

वैसे तो हर शहर और हर दुकान के चाट का अपना स्वाद होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में बरेली के चमन चाट वाले के तो कहने हैं क्या. इसकी चाट तो प्रियंका चोपड़ा भी पसंद करती है.

प्रियंका चोपड़ा की पसंद का चाट

झुमका सिटी बरेली के सिविल लाइन्स में हनुमान मंदिर के पास स्थित इस चमन चाट वाले के पास चाट खाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.इसकी वजह से यहां काफी भीड़ लगती है.

चाट खाने के लिए लगती है भीड़

प्रियंका चोपड़ा यहां बचपन से ही चाट खाने आती रही हैं. यहां तक कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी वह कई बार यहां आईं. कहते हैं कि यहां से गुजरते समय वह यहां का स्वाद लेना नहीं भूलतीं.

बचपन से प्रियंका की पसंद

चमन चाट वाले के मुताबिक उसकी दुकान दोपहर 2:00 बजे लगती है और रात के 11:00 बजे तक चाट की बिक्री होती है. सोशल मीडिया में इस दुकान की खूब चर्चा है.

दुकान का समय फिक्स

इस दुकान पर चाट तो मिलता ही है, इसके अलावा यहां आलू की टिक्की, पापड़ी चाट, भल्ला पापड़ी, चाउमीन, बर्गर, पाव भाजी और आटे व सूजी के गोलगप्पे आदि भी मिलते हैं. 

उपलब्ध हैं ये डिस

बरेली में खानपान की दुकानों में दीनानाथ की लस्सी भी बहुत प्रसिद्ध है. इस दुकान पर भी दूर दूर से लोग लस्सी पीने के लिए आते हैं. 

दीनानाथ की लस्सी भी है मशहूर

एड्स से 625 मौतें, पिछले 7 महीने में 315 पॉजिटिव