01 Dec, 2025
सहारनपुर के एसबीडी जिला अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसका मकसद लोगों को जागरूक करना था.
सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस है, इस उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स के साथ एक रैली का आयोजन किया गया.
यह रैली लोगों को अवेयर करने के लिए निकाली गई है. इस दौरान लोगों को बताया गया- यह कैसे फैलता है. इससे कैसे बचाव किया जा सकता है. इसकी जांच कहां होगी.
लोगों को बताया गया कि सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में इसकी जांच उपलब्ध है. ART केंद्र पर दवाई भी उपलब्ध है जिसे खाकर आदमी अपना जीवन जी सकता है.
लोगों को बताया गया कि सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में इसकी जांच उपलब्ध है. ART केंद्र पर दवाई भी उपलब्ध है जिसे खाकर आदमी अपना जीवन जी सकता है.
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में मेल और फीमेल दोनों है, वह सभी इलाज ले रहे हैं और अपना सामान्य जीवन जी रहे हैं. यहां 2013 से ART सेंटर स्थापित है.
सहारनपुर में 2013 से लेकर अब तक 625 मौत हो चुकी है. पहले लोग जांच नहीं करते थे और आगे नहीं आते थे. इसलिए यह मौत का आंकड़ा है लेकिन अब लोग जागरूक हैं.