28 Sep 2025

IGI, जेवर या हिंडन… किस एयरपोर्ट में कितनी सुविधा, कौन ज्यादा बेहतर?

स्रोत:  टीवी9

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों बाद हवाई यात्रा के लिए IGI, जेवर और हिंडन जैसे तीन प्रमुख एयरपोर्ट उपलब्ध होंगे. ऐसे में जानते हैं कौन सा एयरपोर्ट सबसे उपयुक्त है.

दिल्ली-NCR में 3 एयरपोर्ट

दिल्ली-NCR में पहले केवल एक IGI एयरपोर्ट था. साल 2019 में गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ. वहीं, 30 अक्टूबर को जेवर में तीसरा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है.

अक्टूबर में जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन

ऐसे में तीनों एयरपोर्ट के एयर ट्रैवल के खर्च, यात्री के अनुभव और क्षमता के आधार पर इसकी तुलना की जा सकती है. आइए समझते हैं कि तीनों एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए कौन सा एयरपोर्ट बेहतर होगा.

तीनों में बेहतर कौन?

वैसे आंकड़ों में देखें तो IGI एयरपोर्ट काफी आगे है, क्योंकि यह पुराना भी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की यहां सुविधाएं हैं. साल 2024-25 में 7.9 करोड़ यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी है.

आंकड़ों में IGI है आगे

वहीं, हिंडन एयरपोर्ट में यह क्षमता करीब 84000 की है. जबकि जेवर के नोएडा एयरपोर्ट में पहले चरण में 1.2 करोड यात्री और भविष्य में 7 करोड़ यात्री की क्षमता का टारगेट रखा गया है.

हिंडन-जेवर की क्षमता

IGI से रोज दो लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं, जबकि हिंडन एयरपोर्ट में यह 600 है और जेवर के नोएडा एयरपोर्ट के प्रारंभिक चरण में यात्रियों की क्षमता 3,330 रखी गयी है.

डेली कितने लोग करते हैं यात्रा

टर्मिनल की संख्या के हिसाब से देखें तो IGI एयरपोर्ट में कुल तीन टर्मिनल हैं. 3 (T1, T2, T3) , वहीं हिंडन में 1 (क्षेत्रीय टर्मिनल) और जेवर में 2 (पहला चरण 1 मुख्य टर्मिनल) हैं.

टर्मिनल की संख्या

वहीं, रनवे की दृष्टि से IGI में 4 (सबसे लंबा 4,430 मीटर) रनवे हैं, हिंडन में 1 रनवे है. वहीं, जेवर में प्रारंभिक रूप से दो रनवे होंगे और भविष्य में तीन रनवे बनाए जाने का प्लान है.

IGI में 4 रनवे

यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) के हिसाब से IGI एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को 129 रुपए देने होते हैं. इकोनॉमी क्लास को 650 रुपये, जबकि बिजनेस क्लास के यात्रियों को 810 रुपये UDF शुल्क देना होता है.

UDF के हिसाब से कौन बेहतर?

वहीं, हिंडन एयरपोर्ट पर UDF शून्य है. इस एयरपोर्ट यात्रियों से UDF कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं, जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर UDF 210 रुपए से 980 रुपए तक तय की गई है.

जेवर एयरपोर्ट UDF