02 Dec, 2025

राजा भैया को किस संत का आर्शीवाद? गंभीर रोग से मिल गई थी मुक्ति

प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया ने देवराहा बाबा का एक किस्सा सुनाया. कहा कि वह जब मां के गर्भ में थे, उसी समय उन्हें बाबा का आर्शीवाद मिल गया था.

राजा भैया और देवराहा बाबा

राजा भैया ने बताया कि जब वह मां के गर्भ में थे तो उनके पिता देवराहा बाबा के दर्शन के लिए गए थे. वहां से लौटते समय देवराहा बाबा ने कहा था कि अगली बार बेटे के साथ आना. 

ये दिया था आर्शीवाद

एक धार्मिक कार्यक्रम में राजा भैया ने अपने एक्सिडेंट का किस्सा सुनाया. कहा कि एक्सिडेंट में उनका जबड़ा टूट गया था, लेकिन देवराहा बाबा के आर्शीवाद से एक्सरे रिपोर्ट एकदम नार्मल आई थी.

एक्सिडेंट का सुनाया किस्सा

राजा भैया ने बताया कि देवराहा बाबा से उनके पूरे परिवार का जुड़ाव रहा है. उनके पिता हमेशा उनके दर्शन के लिए जाते रहे  थे. वहीं बाद में वह खुद भी बाबा के दर्शन के लिए जाते रहे हैं.

पूरे परिवार का जुड़ाव

राजा भैया के मुताबिक संगम की रेती पर हुए धर्म सभा में देवराहा बाबा ने कह दिया था कि राम मंदिर बनेगा और बहुत भव्य बनेगा. उन्होंने मंदिर बनने का समय भी बता दिया था. 

सच निकली राम मंदिर का दावा

देवराहा बाबा का सम्मान चारो शंकराचार्य भी करते थे. राजा भैया ने कहा कि जब धर्म सभा में देवराहा बाबा पहुंचे तो चारो शंकराचार्य भी अपने आसन से खड़े हो गए थे. 

शंकराचार्य भी करते थे सम्मान

बरेली की वो चाट, प्रियंका चोपड़ा को भी पसंद है इसका स्वाद