17 Nov 2025
दिल्ली से शुरू हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर आकर समाप्त हुई.
पदयात्रा के दौरान लाखों की संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जुड़े.
वृंदावन पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांके बिहारी को दंडवत प्रणाम किया. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच पर जाकर कई बड़े संतों के साथ विचार साझा किए.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ये सभा करीब चार से पांच घंटे चली, जिसमें सनातन हिंदू एकता पर जोर दिया गया.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बृजवासियों से वचन लिया कि वो एक साल के अंदर वृंदावन को मांस और मदिरा मुक्त बनाएंगे. उन्होंने कहा कि तभी उनकी ब्रिज यात्रा सफल मानी जाएगी.
धीरेंद्र शास्त्री बांके बिहारी मंदिर लगभग रात्रि 8:00 बजे पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की.
बांके बिहारी का आशीर्वाद लेने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी सनातन एकता पदयात्रा को वहीं विश्राम दिया.