29 July 2025
Ajay Pandey
यूपी के जौनपुर में एक डॉक्टर ने एक पालतू चूहे के पेट की सर्जरी करके करीब 240 ग्राम का ट्यूमर निकाला है. करीब 50 मिनट तक सर्जरी चली. हालांकि इस चूहे की सर्जरी खतरे से खाली नहीं थी.
सर्जरी के दौरान जनरल एनेस्थीसिया का डोज कम या ज्यादा होने पर उसकी मौत भी हो सकती थी. फिलहाल, सफल सर्जरी के बाद चूहा अभी पूरी तरीके से स्वस्थ्य है. इस बेजुबान को नई जिंदगी देने वाले डॉक्टर को भी काफी सराहा जा रहा है.
ये एक पालतू चूहा था, जो कि काफी वक्त से बीमार चल रहा था. जब डॉक्टर ने उसकी जांच की तो चूहे के पेट में कुछ फंसा होने की बात कही गई. जिसे लेकर उसके मालिक खासा परेशान दिखे.
यहीं के रहने वाले अभय का कहना है कि उनका सफेद रंग का पालतू चूहा मिक्की पिछले करीब चार महीने से बीमार चल रहा था. वो ठीक से कुछ भी खा- पी नहीं पा रहा था. इसे लेकर वो खासा परेशान थे.
मिक्की के इलाज के लिए अभय कई डॉक्टरों के पास जा चुके थे. लेकिन रिस्क के चलते इलाज करने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था. क्योंकि उसकी सर्जरी खतरे से खाली नहीं थी.
इसके बाद वो करीब 40 किमी दूर शाहगंज गए. वहां पालीवाल पेट्स क्लीनिक के एक डॉक्टर आलोक पालीवाल ने मिक्की के इलाज के लिए हामी भर दी. इसी के चलते रविवार को अभय चूहे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां मिक्की की सर्जरी हो पाई.
करीब 50 मिनट तक चली सर्जरी के बाद उसके पेट से करीब 240 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया. जब उन लोगों ने मिक्की के पेट से इतना बड़ा ट्यूमर निकलता देख वे हैरान रह गए. हांलाकि अब मिक्की पूरी तरह से स्वस्थ है.