26 July 2025
इनपुट: TV9UP डेस्क
रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का शाहरूख खान भी कहा जाता है. उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.
90 के दशक में रवि किशन की सभी फिल्में हिट हुई थी. कई फिल्में तो 25 हफ्ते से भी अधिक समय तक सिनेमा घरों में लगी रहीं.
राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने स्वीकार किया कि इस सफलता से वह एटीट्यूट में आ गए और क्रेजी हो गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने बड़े तरीके से उन्हें संभाल लिया.
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी ने बिग बॉस में भेजकर तीन महीने तक बंद करा दिया था. बिग बॉस में जाने का उनके ऊपर साकारात्मक असर हुआ था. वह बिग बॉस में साल 2006 में गए थे.
रवि किशन अब अजय देवगन के साथ नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार-2 एक अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ हैं.
रवि किशन सन ऑफ सरदार-2 में संजय दत्त को रिप्लेस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी भूमिका उनके मिजाज के मुताबिक रखी गई है. उन्हें उम्मीद है कि उनका किरदार लोगों को खूब पसंद आएगा.
रवि किशन सन ऑफ सरदार-2 के अलावा डाकू महाराज और लापता लेडीज में भी नजर आएंगे. उनकी कई फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं.