26 July 2025

वाइफ ने 3 महीने तक मुझे बंद करा दिया! 19 साल पहले रवि किशन के साथ ऐसा क्या हुआ?

इनपुट: TV9UP डेस्क

रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का शाहरूख खान भी कहा जाता है. उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. 

भोजपुरी के सुपर स्टार

90 के दशक में रवि किशन की सभी फिल्में हिट हुई थी. कई फिल्में तो 25 हफ्ते से भी अधिक समय तक सिनेमा घरों में लगी रहीं.

हिट हुई सभी फिल्में

राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने स्वीकार किया कि इस सफलता से वह एटीट्यूट में आ गए और क्रेजी हो गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने बड़े तरीके से उन्हें संभाल लिया.

एटीट्यूड में थे रवि किशन

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी ने बिग बॉस में भेजकर तीन महीने तक बंद करा दिया था. बिग बॉस में जाने का उनके ऊपर साकारात्मक असर हुआ था. वह बिग बॉस में साल 2006 में गए थे. 

पत्नी ने बंद कराया

रवि किशन अब अजय देवगन के साथ नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार-2 एक अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ हैं. 

अजय देवगन के साथ काम

रवि किशन सन ऑफ सरदार-2 में संजय दत्त को रिप्लेस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी भूमिका उनके मिजाज के मुताबिक रखी गई है. उन्हें उम्मीद है कि उनका किरदार लोगों को खूब पसंद आएगा. 

संजय दत्त को रिप्लेस करेंगे

रवि किशन सन ऑफ सरदार-2 के अलावा डाकू महाराज और लापता लेडीज में भी नजर आएंगे. उनकी कई फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं.

इन फिल्मों में भी काम

बिग बॉस फेम शिवानी का मेहमान बना फिटनेस कोच मारवीन, स्वागत में पूरा गांव