22 Dec, 2025

अब और महंगे हो गए ट्रेन टिकट! जेनरल से AC तक का बढ़ा किराया; दिल्ली की यात्रा हुई इतनी महंगी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है. भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से किराया बढ़ाने की घोषणा की है. अब आपको जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी.

रेलवे ने बढ़ा दिया किराया

सबअर्बन और मंथली सीज़न टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सीज़न के दौरान हाल ही में 12,000 से ज़्यादा ट्रेनों का सफल मोबिलाइज़ेशन फायदे में रहा.

सीज़न टिकट में बढ़ोतरी नहीं

ऑर्डिनरी क्लास में 215 km तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जबकि ऑर्डिनरी क्लास 215 km से ज़्यादा की दूरी पर 1 पैसा प्रति प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है.

लंबी दूरी यात्रा महंगी

वहीं, मेल/एक्सप्रेस नॉन AC के टिकटों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी हुई है. साथ ही AC क्लास के यात्रियों पर भी ज्यादा भार नहीं देकर केवल 2 पैसे प्रति km बढ़ाया है.

एसी-नॉन AC के दाम बढ़े

नॉन AC कोच में 500 km के सफ़र के लिए, यात्रियों को 10 रुपये ज़्यादा देने होंगे. यानी किसी को लखनऊ से दिल्ली जाना है तो सामान्य 350 की जगह अब 360 रुपये लगेंगे.

लखनऊ-दिल्ली कितना महंगा?

इस बदलाव से रेलवे को इस साल लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई होगी. रेलवे ने पिछले एक दशक में अपने नेटवर्क, ऑपरेशन को काफ़ी बढ़ाया है. अब मैनपावर बढ़ा रहा है.

भारतीय रेलवे को फायदा!

मैनपावर की लागत बढ़कर 1,15,000 करोड़ रुपये हो गई है. पेंशन कॉस्ट Rs 60,000 करोड़ आई है. 2024-25 में ऑपरेशन की कुल कॉस्ट 2,63,000 करोड़ रुपये है.

2,63,000 करोड़ रुपये कॉस्ट

मैनपावर की कॉस्ट के लिए, ज़्यादा कार्गो लोडिंग और पैसेंजर किराए को थोड़ा कम करने पर फोकस है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कार्गो ले जाने वाला रेलवे है.

 दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा?

15 साल कर ली प्राइवेट नौकरी, कब और कितनी मिलेगी पेंशन