07 Dec, 2025
प्राइवेट नौकरी करने वालों की तनख्वाह से हर महीने एक निर्धारित रकम पीएफ फंड में जाती है. ऐसे में लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि उन्हें कब और कितनी पेंशन मिलेगी.
इस सवाल के जवाब में ईपीएफओ ने एक फार्मूला बनाया है. इस फार्मूले से आप खुद घर बैठे अपने पेंशन की रकम को कैलकुलेट कर सकते हैं.
ईपीएफओ के नियम के मुताबिक कम से कम 10 साल की नौकरी और 58 साल की उम्र के बाद रिटायर होने वाला कोई भी आदमी पेंशन का हकदार हो जाता है.
ईपीएस के तहत पेंशन की राशि एक फॉर्मूले पर आधारित होती है. इसमें कर्मचारी के आखिरी 60 महीनों के औसत वेतन और कुल सेवा अवधि के आधार पर पेंशन की गणना होती है.
पेंशन योग्य वेतन की अधिकतम सीमा अभी ₹15,000 प्रति माह है. यदि आपका वेतन इससे अधिक है, तो भी पेंशन की गणना ₹15,000 रुपये पर की जाएगी.
पेंशन योग्य वेतन (पिछले 60 महीनों का औसत) × पेंशन योग्य सेवा) / 70. इस फार्मूले से आप अपने पेंशन की रकम निकाल सकते हैं.
पेंशन की गणना के लिए कोई जरूरी नहीं कि कर्मचारी एक ही संस्थान में 10 साल काम करे. बल्कि उसकी समयावधि की गणना उसके पूरे नौकरी पीरियड के आधार पर होगी.