21 July 2025

खेत में धान रोपने पहुंची सपा सांसद प्रिया सरोज, वायरल हो रहा वीडियो

इनपुट अमित सिंह, वाराणसी

उत्तर प्रदेश में जौनपुर से सांसद प्रिया सरोज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पहले का है. 

मछली शहर से सांसद

सांसद प्रिया सरोज का यह वीडियो एक खेत में बनाया गया, जहां वह खुद मजदूरों के साथ धान रोपने पहुंची थीं.

धान रोपने का वीडियो

सांसद प्रिया सरोज ने खेत में लगे एक फुट में उतरकर मजदूरों के साथ धान की रोपाई की. इस दौरान उन्होंने मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया. 

एक फुट पानी में रोपा धान

इस वीडियो के वायरल होने के बाद चहुं ओर सांसद प्रिया सरोज की सादगी की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि अभी भी उनका मिट्टी से जुड़ाव बना हुआ है.

सादगी की चर्चा

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो उनके पैत्रिक गांव का है. इस वीडियो में गांव के कुछ घर मकान भी नजर आ रहे हैं. 

पैत्रिक गांव का है वीडियो

सांसद समाजवादी पार्टी की नेता है और पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वह सपा की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं.

सपा नेता है प्रिया सरोज

फिरौती के लिए बच्चे को अगवा किया, रोया तो घोंट दिया गला; अब मिला शव