16 Sep 2025
Photo- Instagram
करवा चौथ के लिए अगर आप जरा हटके लुक चाहती हैं को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के इस ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. साड़ी का रंग एक गहरा ऑरेंज-रेड शेड है, जो शिफॉन या जॉर्जेट जैसे हल्के और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बना है. बालों को स्लीक बन में बांधा है.
अगर आप करवा चौथ पर रॉयल्टी, ग्रेस वाला आउट-फिट पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस रश्मिका के इस लुक के साथ जा सकती हैं. ब्लाउज और दुपट्टे पर भारी गोल्डन जरी वर्क और एम्ब्रॉयडरी है. ज्वेलरी का रंग गोल्डन और रेड है, जो आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहा है.
इस लुक में रश्मिका की साड़ी में रंग-बिरंगे स्टोन्स से सजे हैं. पीच-रेड शेड में आंखो को सुकून देने वाला ये कलर करवा चौथ के लुक को शानदार बनाने के लिए काफी है.
अगर आप करवा चौथ पर लहंगा चोली स्टाइल चाहती हैं तो अपने लुक को ऐसे स्टाइल कर सकती हैं. रश्मिका ने लंबी ब्रेड में टैसल्स लगा रखे हैं. फेस्टिव सीजन के लिए ये ब्राइट कलर और हेवी वर्क ट्रेंड में है.
अगर आप करवा चौथ पर गर्लिश कलर पहनना चाहती हैं तो इस हेवी एम्ब्रॉइडरी लुक को पहन सकती हैं. ये लाइटवेट है मगर रिच लुक दे रहा है. गजरा के साथ लिया गया ऊंचा बन करवा चौथ के लिए एकदम पर्फेक्ट है.
ये लाल रंग का आउटफिट करवा चौथ के लिए पर्फेक्ट है. इसमें गोल्डन और टील रंग की एम्ब्रॉयडरी है. रश्मिका ने ज्वेलरी के रूप में नेकपीस एक भारी गोल्डन चोकर पहन रखा है, जिसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं.
रश्मिका ने साड़ी और ब्लाउज दोनों में मस्टर्ड येलो रंग में है, जिसे पूजा के लिए शुभ माना जाता है. उनके ब्लाउज में शीयर या नेट मैटेरियल जो लाइटवेट और स्टाइलिश है. साड़ी का पल्लू कैजुअल लेकिन ग्रेसफुली ड्रेप किया गया है. ये भी काफी क्यूट और प्यारा लुक है.