12 Oct 2025

मिर्जापुर के फूल के बर्तन में लगेगा रामलला का भोग, जानें क्यों है खास

स्रोत:  टीवी9

उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या धाम में विराजमान भगवान श्रीराम का भोग मिर्जापुर के बने फूल (बेल मेटल) के बर्तन में किया जाएगा.

बेल मेटल के बर्तन

मिर्जापुर में बने थाली कटोरी गिलास चम्मच और प्लेट की पात्र को रविवार को लालडिग्गी आवास पर पूजन कर अयोध्या रवाना किया गया.

बर्तन अयोध्या रवाना

मेटल उद्योग के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर इसका निर्माण करवाया गया है.  इसमें 24 थालियां, गिलास, प्लेट और चम्मच समेत 72 कटोरी है.

24 थालियां, 72 कटोरी

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वीएचपी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की इच्छा पर यह पहल की गई है.

चंपत राय की पहल

फूल के बर्तनों के आयुर्वेदिक लाभ भी हैं, ये ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाव में सहायक माने जाते हैं. इसमें औषधि गुण होते हैं.

बर्तन में औषधि गुण

इस कदम से मिर्जापुर के संघर्षरत मेटल उद्योग को पुनर्जीवित करने की उम्मीद है. जिससे इनके व्यवसाय को नया जीवन मिल सकेगा.

उद्योग को नया जीवन

मिर्जापुर का मेटल उद्योग कभी देश दुनिया में मशहूर था. यह धीरे-धीरे बंद होने के कगार पर है. राम लला के कृपा से अब यह जीवित हो सकता है.

कभी दुनिया में था मशहूर