9 Sep 2025
रिपोर्ट- कान्हा अग्रवाल/ मथुरा
पिछले कुछ समय से यमुना नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से इससे सटे इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. मथुरा के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे.
पानी इतना ज्यादा भर गया है कि जिन इलाकों में गाड़ियां चलती थीं, वहां पर अब नाव चल रही हैं. प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ स्टीमर से वृंदावन के कई इलाकों में गए.
श्री हित राधा के लिए कुंज से बाहर निकलकर जब प्रेमानंद महाराज ने बाढ़ की विभीषिका को देखा तो वहां रहने हुए लोगों के लिए उन्हें बहुत चिंता हुआ.
प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी दी और उनसे बात किया. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बाढ़ की वजह से ज्यादा से दूर-दूर तक के इलाकों में पानी भरा हुआ है.
प्रेमानंद महाराज द्वारा लगभग 1 से 2 घंटे तक यमुना का भ्रमण किया और कई जगह बसेरा कर चुकी अपनी यमुना महारानी का दौरा किया.
पिछले 8 दिन से लगातार यमुना नदी के बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. लोगों का आम जनजीवन इससे पूरी तरह प्रभावित है.