10  Sep  2025

सिर्फ कम सोने की वजह से नहीं, इन कारणों से भी होते हैं डार्क सर्कल

Photo-Freepik

कुछ लोगों में डार्क सर्कल की समस्या देखने को मिलती है, ऐसे में उन्हें आमतौर पर नींद कम या पूरी नहीं होना ही वजह बताया जाता है. लेकिन, गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल  डर्मेटोलॉजी विभाग में डॉ. सौम्या सचदेवा के मुताबिक, इसके होने की कई और वजह भी हैं.

डार्क सर्कल की वजह क्या?

डॉक्टर सौम्या के मुताबिक, धूल या पॉल्यूशन के असर की वजह से आंखों को रगड़ने की आदत पड़ जाती है, जिससे उसके नीचे की स्किन कमजोर पड़ जाती है.

पॉल्यूशन है वजह

डॉक्टर सौम्या कहती हैं कि शरीर में आयरन की कमी , या खून में ऑक्सीजन की कमी की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या होती है.

आयरन की कमी

कुछ लोगों में डार्क सर्कल की समस्या जेनेटिक कारणों की वजह से पाई जाती है. अगर परिवार के लोगों में से किसी को डार्क सर्कल है तो भी ये समस्या का कारण हो सकता है.

जेनेटिक कारण हैं

आमतौर पर महिलाओं में थॉयराइड डिसऑर्डर देखने को मिलता है, तो ये भी डार्क सर्कल की वजह हो सकती है.

थॉयराइड भी है कारण

डॉक्टर सौम्या बताती हैं कि जो लोग कम पानी पीते हैं उनमें भी डार्क सर्कल हो सकते हैं. डिहाइड्रेशन की वजह से आंखों के नीचे की स्किन पतली दिखने लगती है.

कम पानी पीना भी है वजह

वहीं जिनमें लिवर की समस्या है या फिर स्क्रीन टाइम ज्यादा है तो भी डार्क सर्कल या काले घेरे आंखों के नीचे दिखाई देते हैं.

लिवर की समस्या पर भी डार्क सर्कल