03 Dec, 2025
बहुत से लोगों को यह पक्का नहीं होता कि प्याज और लहसुन खाना चाहिए या नहीं. बहुत से लोग इन्हें खाते हैं, लेकिन धार्मिक समारोहों के दौरान इनसे बचते हैं.
तो, सवाल यह है कि प्याज और लहसुन क्यों नहीं खाना चाहिए? क्या मांस और मछली की तरह प्याज और लहसुन खाना भी शाकाहारी लोगों के लिए पाप है?
राधारानी के परम भक्त और संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसके बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि प्याज-लहसुन का सेवन कोई पाप नहीं है. लेकिन भक्त सेवन नहीं करते हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं- जैसे आलू पैदा होती है, उसी पद्धति से प्याज भी पैदा होती है. अंतर यह है कि उसका स्वभाव तमोगुणी है. यह क्रोध और काम पैदा कर सकता है.
प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट किया कि प्याज-लहसुन का सेवन कोई पाप नहीं है. इसकी तुलना मांस और मछली से नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मांस में जीव हिंसा होती है.