17 Nov 2025
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में यमुना सिटी रिवरफ्रंट बनाने की तैयारी है. रिवर फ्रंट यमुना सिटी के सेक्टर्स और अन्य नदी के किनारे पर ही विकसित की जाएगी.
रिवरफ्रंट नोएडा के सात सेक्टर्स के आसपास विकसित की जाएगा. इसमें सेक्टर 23D, 24A, 25, 26, 27 और 26B शामिल है, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.
इसमें जॉगिंग/साइकिल ट्रैक, आकर्षक लैंडस्केपिंग, वाटर बॉडी में बोटिंग, वेलनैस टूरिज्म, रंग-बिरंगे फव्वारे और फूड कियोस्क जैसी अत्याधुनिक मनोरंजन सुविधाएं होंगी.
नदी की सुरक्षा के लिए मजबूत तटबंध, उन्नत जल निकासी प्रणाली और रियल-टाइम बाढ़ मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे बाढ़ जैसे खतरे को पहले ही भाप लिया जाएगा.
फेज-1 में 15 प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन एरिया के लिए समर्पित है, जिसमें नहरों और तालाबों के किनारे 30 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी.
परियोजना में कुल 135 तालाबों (38 का सुधार जारी) और 10 बड़ी झीलों/नहरों का संरक्षण किया जा रहा है, जो ग्राउंड वॉटर रिचार्ज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
100 एकड़ में फैले धनौरी वेटलैंड का संरक्षण किया जा रहा है, जो सारस और विदेशी जलीय जीवों का प्राकृतिक आवास है, इसके चारों ओर 100 मीटर की ग्रीन बेल्ट बनेगी.
पास में 10 हेक्टेयर में पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र भी बन रहा है, जो काले हिरण और अन्य वन्य जीवों को आश्रय देगा. कुल मिलाकर यह YEIDA क्षेत्र को प्रमुख आकर्षण केंद्र बनाएगी.