हरदोई: मंकेश और डोगेश ने मचाई धूम, जानें इस शख्स ने दोनों को कैसे बनाया?

हरदोई के आकाश ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी है. आकाश की ओर से बनाया गया डोगेश और मंगेश का किरदार खूब वायरल हुआ. आकाश ने दोनों किरदारों को AI की मदद से बनाया. 15 दिनों में 30 हजारा लोगों ने सोशल मीडिया पर फॉलो किया. आकाश ने स्टार्टअप में काम करते हुए AI और एनीमेशन की तकनीक सीखी. देखिए रिपोर्ट-