फरीदाबाद से गिरफ्तार दिल्ली ब्लास्ट केस में 'आतंक की डॉक्टर' शाहीन शाहिद का कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सीधा संबंध सामने आया है. वह यहां सहायक प्रोफेसर रही थी और इसी दौरान आतंकियों के संपर्क में आई. जांच एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख थी और भारत में महिला आतंकी ब्रिगेड बनाने की फिराक में थी.