About Us

TV9 नेटवर्क ने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए TV9UP.com की शुरुआत की है. यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश से जुड़ी राजनीति, अपराध, कारोबार, शिक्षा, त्योहार और जन-जीवन से संबंधित हर अहम पहलू को कवर करती है.

यूपी के दर्शक पहले से ही TV9 Uttar Pradesh के कंटेंट को यूट्यूब और फेसबुक पर पसंद कर रहे हैं. अब उन्हें यही विश्वसनीय खबरें पढ़ने का भी अवसर मिलेगा, डिजिटल फॉर्मेट में, हर समय और हर जगह.

TV9 नेटवर्क देश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क है, जिसके पास अंग्रेजी के अलावा 11 प्रमुख भारतीय भाषाओं में न्यूज़ वेबसाइट्स हैं. यहां सिर्फ ब्रेकिंग न्यूज़ ही नहीं, बल्कि गहराई से विश्लेषण और रिपोर्टिंग भी मिलती है.

टीवी न्यूज़ की बात करें तो TV9 Network के पास TV9 Bharatvarsh, TV9 Telugu, TV9 Kannada, TV9 Marathi, TV9 Gujarati, और TV9 Bangla जैसे प्रसिद्ध चैनल हैं. वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर TV9 Uttar Pradesh, TV9 Madhya Pradesh, TV9 Rajasthan, TV9 Bihar और TV9 Punjab जैसे राज्य-आधारित डिजिटल चैनल्स मौजूद हैं.

टीवी9 नेटवर्क के पास बिजनेस ख़बरों के लिए Money9Live वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है, जहां पर शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी तमाम ख़बरें पाठकों को मिलती हैं.

TV9 नेटवर्क का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है, जबकि TV9 Bharatvarsh, TV9 UP और Money9Live.com का संचालन नोएडा से होता है.