डॉ. शाहीन के कानपुर यूनिवर्सिटी से कनेक्शन! सोशल मीडिया पर प्रवेश पत्र वायरल

दिल्ली ब्लास्ट में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ की कथित प्रमुख डॉ. शाहीन शाहिद का कानपुर कनेक्शन लगातार गहरा हो रहा. शाहीन ने 1996 में कानपुर यूनिवर्सिटी (अब CSJMU) के प्रवेश पत्र पर कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (PMCT) दिया था. यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें शाहीन का नाम, फोटो, रोल नंबर और लखनऊ पता साफ दिख रहा. परीक्षा केंद्र कानपुर था. शाहीन 2006-2013 तक GSVM मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं.