Moradabad: ‘बाबू’ ने रिश्वत मांगी तो परेशान युवक ने दी जान देने की धमकी

मुरादाबाद में श्रम विभाग कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अमरोहा के लोकेश कुमार ने सरकारी योजना की 25 हजार सहायता राशि के लिए आवेदन किया, लेकिन आरोप है कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने कमीशन मांग लिया. दो बार आवेदन निरस्त होने पर तंग आकर युवक तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया और ‘रिश्वत नहीं दूंगा, कूद जाऊंगा’ कहने लगा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस और उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट ने एक घंटे की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर उतारा. रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों पर विभाग ने जांच का वादा किया.