UP Mein Aaj: विपक्ष के 34 सांसद गायब, अंतरात्मा की आवाज पड़ी भारी

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. उन्होंने INDIA के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया. राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट पड़े तो सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में 300 वोट डाले गए. रेड्डी को दावे से कम वोट मिले. इंडिया गठबंधन जितने वोटों की उम्मीद कर रहा था उतने उनके खाते में नहीं आए. संसद में उसके पास 315 सांसद हैं. ऐसे में उसे 15 वोट कम पड़े.