अयोध्या, संभल और बंगाल, ‘बाबरी’ पर सियासी बवाल!
अयोध्या के राम मंदिर पर फहराई गई धर्म ध्वजा के बीच, अचानक से बाबरी मस्जिद का जिन्न भी बाहर आ गया. देश जब राममंदिर के यज्ञ में पूर्णाहूति दे रहा था, ऐतिहासिक पल का गवाह बन रहा था. तब पश्चिम बंगाल में सियासी दीवार पर बाबरी के शिलान्यास का इश्तिहार का लटका था. बाबरी के इस पोस्टर पर लिखा है- कि, 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा, TMC विधायक हुमायूं कबीर को आयोजनकर्ता बताया गया है. अयोध्या से लेकर संभल और बंगाल तक सियासी बवाल दिखा…सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बंगाल में बाबरी मस्जिद का समर्थन किया ।