DESH KI BAAT: मायावती हों या शिवपाल, योगी का दोनों जता रहे आभार

बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में बड़ी रैली कर हर किसी को हैरान कर दिया. बहनजी के रैली में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर हर कोई हैरान था लेकिन सब तब चौंक गए जब बसपा प्रमुख ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की तारीफ कर उनका आभार व्यक्त किया. बसपा की रैली के ठीक अगले दिन यानि मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने ऐसा कुछ कहा जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दिया.