डिंपल पर मौलाना के बयान से ‘क्लेश’, चुप क्यों हैं अखिलेश?
सपा मुखिया अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर मचे क्लेश के बीच इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में जाने, कपड़े और बैठने के तरीके पर बेतुका बयान दे दिया. जिसपर जमकर घमासान मचा है और इस सबके बीत मौलाना की दलील ये कि, मैने कुछ भी गलत नहीं कहा. इस बीच अब यूपी पुलिस ने इस मामले में मौलाना रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौलाना रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने मे गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं बीजेपी के प्रदर्शन और FIR पर डिंपल यादव का तंज ये कि, FIR अच्छी बात है लेकिन अच्छा होता ये लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते।