राहुल गांधी का ‘एटम बम’, BJP ने बताया ‘धुआं और भ्रम’
SIR और वोटर लिस्ट पर मचे गदर के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खुलासे ने नया घमासान मचा दिया है. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर दिए गए अपने प्रेजेंटेशन में चुनाव आयोग पर 5 तरह की गड़बड़ी के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोटरों की घटती बढ़ती संख्या को बड़ा घोटाला बताया, एक पते पर हजारों वोटर जोड़ने और एक सीट लाखों वोट काटने के आरोपों में राहुल गांधी ने एक आदित्य श्रीवास्तव के नाम का जिक्र करते हुए दावा किया कि, लखनऊ, वाराणसी, मुंबई सहित बैंगलोर विधानसभा में भी आदित्य का वोट है. वहीं राहुल गांधी के इस दावे पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए इसे गलत बताया है.