पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित करने पर सपा सांसद रुचि वीरा ने दिया रिएक्शन

विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के फैसले पर सपा सांसद रुचि वीरा ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं, 2024 चुनाव में कुछ लोगों ने जयचंद का काम किया इसलिए उन लोगों पर शिकंजा कसा गया. गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन ही पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सदन में तारीफ की थी.