UP ME AAJ: मोदी का ‘मास्टर स्ट्रोक’, ट्रंप की उड़ी नींद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे और SCO समिट में हिस्सा लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत और चीन में नजदीकियां बढ़ी और दोनों ही देशों के साथ रूस के संबंध पहले से ही ठीक रहे हैं. ऐसे में SCO समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ है. चीन, भारत और रूस के बीच बढ़ती शक्तियों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है. वैश्विक मीडिया ने एक ही चीज बोला कि यह अमेरिका के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है.