UP Mein Aaj: यूपी BJP में क्यों हो गया ट्रैफिक जाम?
बीजेपी 22 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर चुकी हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को लेकर बीजेपी अभी भी कशमकश में है. क्योंकि बीजेपी जानती है कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का चेहरा आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की दिशा तय करेगा. इसलिए पिछले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वह किसी भी तरह का रिस्क उठाना नहीं चाहती. बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष के बहाने सपा की पीडीए वाली सियासत का काउंटर प्लान तैयार करना चाहती है.