मस्जिद नहीं मंदिर? Aligarh की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर विवाद, DM से मांगी गई रिपोर्ट

अलीगढ़ की ऐतिहासिक ऊपरकोट जामा मस्जिद फिर विवादों में घिर गई. आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम की याचिका पर सिविल कोर्ट ने जिलाधिकारी से जांच आख्या मांगी है. याचिका में दावा किया गया कि मस्जिद की जगह पहले शिव मंदिर, बौद्ध स्तूप और जैन मंदिर थे. कोर्ट ने तहसील स्तर से संबंधित विभागों की रिपोर्ट तलब की. मुस्लिम पक्ष ने दावों को बेबुनियाद बताया और मुगलकालीन इस्लामिक वास्तुकला का हवाला दिया. अगली सुनवाई 17 जनवरी 2026 को होगी.