Amroha: नहीं मिला साफ पानी तो धरने पर बैठे किसानों का अल्टीमेटम
अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में दूषित पानी के खिलाफ किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला जहरीला पानी खेतों और भूजल में मिल रहा है, जिससे कैंसर, दमा, एलर्जी जैसी बीमारियां फैल रही हैं. शाहबाजपुर डोर और आसपास के गांवों के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. किसानों ने फैक्टरियों पर कार्रवाई और साफ पानी की मांग की. प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा. इस बीच प्रशासन से बातचीत बेनतीजा रही और किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.