Bareilly में तीसरे दिन फिर गरजा बुलडोजर, बेशकीमती बारातघर किए जा रहे जमींदोज

बरेली में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन तीसरे दिन भी जारी है. सूफी टोला इलाके में स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) नेता सरफराज वली खान के ऐवान-ए-फरहत बारात घर का बाकी बचा हिस्सा और राशिद खान के गुड मैरिज हॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गयाय बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने जेसीबी, पोकलैंड मशीनों और भारी बुलडोजरों से कार्रवाई को अंजाम दिया. बुलडोजर कार्रवाई की शुरुआत 2 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब बीडीए ने दोनों बारात घरों पर बुलडोजर चलाया. तीसरे दिन अंतिम हिस्सों को जमींदोज कर दिया गया.