बरेली का चौबारी मेला शुरू, रामगंगा के तट पर बिखरने लगी रौनक
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रामगंगा नदी के तट पर आयोजित ऐतिहासिक चौबारी मेला रविवार को विधिवत शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हवन-पूजन कर मेले का शुभारंभ किया. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोर और पुलिस बल तैनात हैं. श्रद्धालुओं से अपील की गई कि सुरक्षा मानकों का पालन करें. 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे.