गोरखपुर में दो दिनों के दौर पर हैं सीडीएस अनिल चौहान, सीएम योगी के साथ की गुरु गोरखनाथ की पूजा

सीडीएस अनिल चौहान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वो गोरखा वॉर मेमोरियाल के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा की.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान पहुंचे.वहां पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया.
1 / 5
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने सीडीएस का अभिनंदन किया.
2 / 5
सीडीएस अनिल चौहान दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं. गुरुवार को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखा भर्ती डिपो में गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण और गोरखा संग्रहालय के निर्माण हेतु आयोजित भूमि पूजन-शिलान्यास समारोह में शामिल हुए.
3 / 5
कार्यक्रम के बाद वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया.
4 / 5
इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने सीडीएस को अंगवस्त्र तथा गोरखनाथ जी की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट किया. पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडीएस अनिल चौहान ने रामचरित मानस की प्रसिद्ध चौपाई भय बिनु होइ न प्रीति का जिक्र किया था.
5 / 5